Tata Nano Electric: दोस्तों बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत के कारण लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन लेना पसंद करते है. जिसके साथ मशहुर वाहन निर्माता कंपनी TATA मोटर्स के द्वारा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम Tata Nano Electric कार दिया जायेगा. कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बहुत जल्द ही शानदार डिज़ाइन और नए हाइटेक फीचर्स के साथ देश के मार्केटो में उतारेगा.
यह भी पढ़े:- Fisker Ocean Electric SUV सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार, लॉन्चिंग डेट भी आई सामने
Tata Nano Electric कार की कीमत
Tata Nano Electric की कीमत के बारे में कंपनी ने फ़िलहाल कोई जानकारी नही दिया है. किन्तु कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया गया है. की इस Tata Nano Electric Car की कीमत लगभग 5 लाख रूपए तक दिए जा सकते है. और साथ साथ EMI की सुविधा भी दिया सकता है. वही Fisker Ocean Electric SUV सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार,
Tata Nano Electric कार की बैटरी और स्पीड
Tata Nano Electric में 15.5 kWh की पॉवरफुल बैटरी दिए जायेंगे. साथ ही BLDC कंपनी का हाई पॉवर मोटर दिए जायेंगे. इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड की बात करे तो यह Tata Nano Electric कार 60 से लेकर 70 kmph तक की हाई स्पीड दे सकेगी. इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 15A वाला होम चार्जर और दूसरा DC fast charger के जैसे दो तरह के चार्जर दिए जा सकते है.
Tata Nano Electric कार की रेंज और फीचर्स
Tata Nano Electric कार एक बार फुल चार्ज होने पर पुरे 300 km की जबरदस्त रेंज दे सकेगी. साथ ही फीचर्स के बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार में 7-inch touchscreen infotainment system, Bluetooth, Internet connectivity, power steering, AC, front power windows, remote locking जैसे नए नए फीचर्स दिए जा सकते है.