Alto 800
Alto 800

TATA Punch कार को पूरी गर्मी उतार देगा Alto 800 की लक्जरी कार मध्यमवर्गीय परिवार को खूब आ रहा है पसंद क्यूंकि इस कार की बजट अधिक नहीं है और यह बजट आम लोगों में बिलकुल फिट बैठती है. चलिए जानते है Alto 800 कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में मारुती सुजुकी ने इस कंपनी को बहुत ही कम बजट में तैयार किया है.

Alto 800
Alto 800

यह भी पढ़े – मात्र 1 लाख में खरीदिये Alto K10 देगी की शानदार माइलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स जानिये पूरी….

मारुती सुजुकी की यह कार की इंजन क्षमता 796 cc की है. इसमें मैन्युअल गियर बॉक्स दिया हुआ है 22.05 kmpl की बेहतर माइलेज देती है. और Alto की इस कार में एक अच्छी बात यह है की यह कार पेट्रोल और CNG गैस दोनों से चलती है. 6000rpm पर अधिकतम 40.36bhp का पॉवर देता है और 3500rpm पर 60Nm की अधिकतम Torque जेनरेट करती है.

जान लीजिये क्या होगी Alto 800 में खास

  • Power Steering
  • Anti Lock Braking System
  • Driver Airbag
  • Wheel Covers
  • Power Windows Front
  • Air Conditioner
  • Passenger Airbag

यह भी पढ़े – एक बार फिर से नई अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार है Tata Altorz, देगी 1462cc की तगड़ा इंजन

कीमत जान खरीदने का करेगा मन

मारुती की इस कंपनी की Alto 800 की शुरूआती कीमत Rs.3.54 लाख रूपये है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 5.13 लाख रुपया है. आप चाहे तो इसे EMI पर भी खरीद सकते है. जहाँ आपको 8% की सस्ते दर से EMI क़िस्त के रूप में भरने होंगे.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.