Tata Altroz New Variant: भारतीय बाजारों में अगर कोई कार सबसे अधिक बिकती है तो वह मारुति सुजुकी बलेनो है. जो हैचबैक कारों में सबसे टॉप कार मानी जाती है. इतना ही नही मारुति सुजुकी बलेनो पर कंपनी ने फ्रॉन्क्स एसयूवी भी पेश की है. जिसके बाद अब घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इसके टक्कर में अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक के दो नए प्रीमियम वेरिएंट पेश की हैं.

यह भी पढ़ें : Best Selling Car: भारतीय बाजारों में इन कारों के लिए शोरूम पर हो रही धक्कामुक्की, लिस्ट देखें आप भी हैरान हो जाएंगे
दोस्तों अब टाटा अल्ट्रोज़ XM ट्रिम की कीमत 6.90 लाख रुपये रखा गया है. और सबसे खास बात यह है की अब टाटा अल्ट्रोज़ XM (S) ट्रिम की कीमत 7.35 लाख रुपये रखी गई है. जो की ये सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. बताया जा रहा है की टाटा अल्ट्रोज़ के दो नए टॉप वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स दिया गया है.
आपको बता दे की अब XM(S) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाला है. जो की यह एक अगम बदलाव है. जानकारों की माने तो इस वेरिएंट को XE और XM+ के बीच रखा जाएगा. जिसमे नए टाटा अल्ट्रोज़ वेरिएंट ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki जल्द लॉन्च करेगा अपनी सबसे सस्ती कार New Maruti Zen स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे धासु फीचर्स
वही टाटा के इन कारों में फीचर्स के रुप में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. जबकि इसके XE वेरिएंट में अब रियर पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिया गया है. वही एकाएक हुई Volkswagen Taigun की कीमत में बढ़ोतरी