New Kia Seltos Facelift: मार्केट में मौजूदा समय में Kia Seltos Facelift कई ट्रिम ऑप्शन के साथ मार्केट में बिक रही है. इसकी खासीयत यह है की इसमें 5 गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है. जो की आप को टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन के साथ भी अपना बना सकते है. लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स इसके टॉप-स्पेक ट्रिम्स में ही मिलते है.
यह भी पढ़ें :
दोस्तों सेल्टोस टेक लाइन एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. जो की इसका राज सेल्टोस रेंज के बड़े हिस्से पर है. जिसमे सबसे बड़ी बात यह है सेल्टोस रेंज के बड़े हिस्से पुरे तीनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. जिसमे सेल्टोस रेंज के पहला 1.5 पेट्रोल, दूसरा 1.5 टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजनके रुप में उपलब्ध है.
आपको बता दे की इसमें सबसे बढ़िया सेल्टोस HTE ट्रिम 1.5 NA पेट्रोल मैनुअल और डीजल 1.5 iMT है. जबकि सेल्टोस के HTX+ वेरिएंट में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टिलेटेड सीटें जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए जाते है. जबकि
यह भी पढ़ें :
इसके अलावा इसमें फीचर्स के रुप में 18 इंच के पहिये, पावर्ड हैंडब्रेक, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स को भी दिया जाता है. साथ में 360 डिग्री कैमरा, मेटल पैडल को भी दिया जाता है. इतना ही नही इसमें एक्स-लाइन में एक खास मैट रंग को भी शामिल किया है. और दोनों के इंटीरियर में भी अंतर साफ़ दिखाई देता है.