TVS Ronin
TVS Ronin

TVS Ronin: दोस्तों भारत के मशहुर कंपनी TVS ने हाल फ़िलहाल में अपनी एक शानदार बाइक TVS Ronin को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. जिसे कंपनी बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में लाने वाली है. कंपनी ने TVS Ronin बाइक को नया लुक और शानदार डिज़ाइन में लॉन्च किया है. जिसे विदेश के लोगों द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

TVS Ronin
TVS Ronin

यह भी पढ़े – ABS के साथ लॉन्च हुई Bajaj Platina 110, कीमत के साथ फीचर्स में भी होंगे बदलाव

TVS Ronin बाइक की एक्स – शोरूम कीमत

कंपनी ने TVS Ronin बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च की है. जिसमे इनकी बेस मॉडल TVS Ronin Single Tone – Single Channel है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 1,49,000 रूपए है. वही TVS Ronin बाइक की टॉप मॉडल TVS Ronin Triple Tone – Dual Channel है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 1,68,750 रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है.

TVS Ronin बाइक की तगड़ा इंजन

अगर आप TVS Ronin बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से 4,983 रूपए की मासिक आय देने होंगे. साथ ही TVS Ronin बाइक में 225.9cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 20.4 PS और 19.93 NM का टार्क जनरेट करती है. और वही TVS Ronin बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े – 77 हज़ार की चमचमाती Bike को घर लाए सिर्फ 10 हजार रुपय में, जाने ऑफर की पूरी डिटेल

TVS Ronin बाइक की शानदार फीचर्स

TVS Ronin बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 14L का है. जो 1 लीटर में 42.95Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है. साथ ही TVS Ronin बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिया गया है. जैसे डुअल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), राइडिंग मोड्स, DRLs, सर्विस दिउ सूचक, Fuel gauge इत्यादी.