Yamaha Fazer EV
Yamaha Fazer EV

Yamaha Fazer EV: दोस्तों अभी के समय में इलेक्ट्रिक बाइक की डीमांड मार्केट में बहुत ही अधिक होने लगी है. जिसके चलते दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Yamaha बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में अपनी Yamaha Fazer EV को लॉन्च करने वाली है. हालाकिं कंपनी मौजूदा समय में इस बाइक को जापान में लॉन्च कर दी है.

Yamaha Fazer EV
Yamaha Fazer EV

यह भी पढ़े – Hop Electric Bike पर मिल रही है 10 हजार रुपये की तगड़ा छूट, जाने बाइक के फीचर्स

Yamaha Fazer EV की एक्स – शोरूम कीमत

वही भारत में भी Yamaha Fazer EV बाइक पर काम चल रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी Yamaha Fazer EV बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च करेगी. जिसकी शुरूआती एक्स – शोरूम कीमत लगभग 1.30 लाख रूपए हो सकती है. हालाकिं कंपनी इसकी कीमत को लॉन्च करने के बाद घटा या बढ़ा भी सकता है.

Yamaha Fazer EV की मोटर और बैटरी

Yamaha Fazer EV बाइक में 9000W का मोटर दी जा सकती है. साथ ही Yamaha Fazer EV बाइक में 4Kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है. जिसे फ़ास्ट चार्ज करने में केवल 1 घंटे का समय लगेगा. वही अगर इसकी बैटरी को स्लो चार्ज से चार्ज किया जाए तो फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगेगा.

यह भी पढ़े – 2 घंटे में चार्ज होकर 187KM चलेगी ये Electric Bike, 30 हजार में ही बाइक को घर लाए

Yamaha Fazer EV की शानदार फीचर्स

Yamaha Fazer EV बाइक फुल चार्ज होने पर लगभग 130Km की रेंज देती है. जोकि अन्य बाइकों से अच्छा होगा. साथ ही Yamaha Fazer EV बाइक में कुछ अलग फीचर्स भी दी जा सकती है. जैसे राइडिंग मोड, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), नेविगेशन, गूगल मैप इंस्टाल इत्यादी फीचर्स दी जा सकती है.