MG ZS EV electric car
MG ZS EV electric car

MG ZS EV: दोस्तों पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों से तंग आकर कई लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ ज्यादा बढ़ रहे है. जिससे इसी के साथ MG Motors कंपनी द्वारा एक कार को लॉन्च किया गया है. जिसका नाम MG ZS EV है. इस इलेक्ट्रिक कार का लुक एक दम धासु दिया गया है. साथ ही फीचर्स भी सभी शानदार दिए गए है.

MG ZS EV electric car
MG ZS EV electric car

यह भी पढ़े:- BYD ने लॉन्च किया YD Seagull Electric Car सिंगल चार्ज में 500km की देगी रेंज, खरीदने वालो की लगी लाइन


MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत और रेंज और बैटरी

MG ZS EV कार की कीमत 23.38 से 27.89 लाख तक शोरूम प्राइस रखा गया है. साथ में EMI की सुविधा भी दिया गया है. रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर पुरे 461 km तक चलेगी. बैटरी की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh का पॉवरफुल बैटरी पैक दिया गया है.

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार की सीट और नए नए फीचर्स

MG ZS EV को फुल चार्ज होने में पुरे 8 से 9 घंटे का समय लगता है. वही इस MG ZS EV कार में बैठने के लिए पुरे 5 सीट दिए गए है. साथ ही 6 एयरबैग की सुविधा भी दिया गया है. और भी नए नए फीचर्स जैसे- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन, और वायरलेस फोन चार्जिंग, हीटर, जैसे नए नए फीचर्स दिए गए है. वही Kia Electric Car: साल 2023 में होगी धांसू इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, जानें फीचर्स

यह भी पढ़े:- Electric Cars: आपके पसंदीदा गाड़ियां अब इलेक्ट्रिक वरिएंट में भी मौजूद है, देखें लिस्ट

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार की वजन और रंग

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार में आगे वाले दोनों पहिया में डिस्क और पीछे वाले दोनों पहिया में ड्रम ब्रेक दिया गया है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार का वजन 1547 kg का दिया गया है. वही कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 4 अलग अलग रंगों में तैयार किया है. जिसमे  स्टारी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर, कलर्ड ग्लेज़ रेड, और कैंडी व्हाइट जैसे 4 रंगों में यह कार शोरूम में मौजूद है.