Automatic Car
Automatic Car

Most Affordable Automatic Cars: अगर आप भी अधिकतर भीड़ भार वाले इलाके में कार ड्राइव कर रहें है तो आपको Automatic Car बहुत ही बढ़िया सुविधा देगी. क्योंकि  मैनुअल कारों के मुकाबले Automatic Car को चलाना बहुत ही आसान होता है. इसकी खासियत यह है की इसमें ड्राइवर को गियर बदलने की चिंता नहीं रहती है.

Also read: Crowds gather to see the 2024 model of Mahindra XUV 700! Find out when it will be in the showroom…

Automatic Car
Automatic Car

यह भी पढ़ें : 28Km का माइलेज के साथ लॉन्च हुआ Maruti Fronx CNG, मिलेगी हाई-टेक SUV जैसी सुविधा

Also read: New Hyundai Creta Facelift: Launching in the New Year, the Popular SUV’s Facelifted Version to Feature Exciting Upgrades

दोस्तों Automatic Car जरुरत परने पर खुद ही काम करने लगती है. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का नाम सबसे पहले आता है. कहा जाता है की मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 भारत की सबसे सस्ती Automatic Car है. जो की इसकी शुरुआती कीमत कीमत 5.59 लाख रुपये है.

Also read: OLA’s Blast: Up to 20000 rupee discount on this scooter, attracting a crowd of buyers

आपको बता दे की इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो शामिल है. जो की इसमें भी  1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. वही मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये रखी गई है. और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है.

Also read: Affordable and Durable Electric Cars with Good Road Presence and Long Range

यह भी पढ़ें : इन गाड़ियों में मिलते है Ventilated Seats फीचर्स, गर्मियों में आएँगे बहुत काम

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम आता है. दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलेगा. जिसमे 1.0-लीटर और 1.2-लीटर शामिल है. जिसमे ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 6.55 लाख रुपये है. जबकि लॉन्च हुआ Maruti Suzuki Fronx का CNG वेरिएंट

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...