Hero Xpulse 200 4V
Hero Xpulse 200 4V

Hero Xpulse 200 4V: दोस्तों मार्केट में Hero की बाइक की डीमांड और सेल सबसे अधिक रहती है. जिसके चलते Hero ने हाल फ़िलहाल में ही भारतीय बाजारों में अपनी एक धाकर बाइक Hero Xpulse 200 4V को लॉन्च की है. जिसे लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया किया जा रहा है.

Hero Xpulse 200 4V
Hero Xpulse 200 4V

यह भी पढ़े – 398.15 cc के बम्पर इंजन के साथ Triumph ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक, फीचर्स देख हो जायेंगे खरीदने पर मजबूर

Hero Xpulse 200 4V की शोरूम कीमत

Hero Xpulse 200 4V बाइक 1 वेरिएंट और 3 कलर्स में उपलब्ध है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 1.36 लाख रूपए है. जोकि EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको 4,557 रूपए की मासिक आय देने होंगे. वही Xpulse 200 4V बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.

Hero Xpulse 200 4V बाइक की तगड़ा इंजन

Hero Xpulse 200 4V बाइक में 199.6cc का BS6 इंजन लगा हुआ है. जो 19.1PS और 17.3NM का टार्क जनरेट करती है. और वही Hero Xpulse 200 4V बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 13L का है. जो एक लीटर पेट्रोल में 40Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है. साथ ही इस बाइक में टुएलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े – अब भूल जाइए TVS को, सिर्फ इतने पैसे में ही मिल रही Royal Enfield की शानदार बाइक

Hero Xpulse 200 4V बाइक की शानदार फीचर्स

Hero Xpulse 200 4V बाइक में अनेकों तरह के नए फीचर्स लगा हुआ है. जैसे सिंगल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), LED Tail Light, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर (Digital tachometer), डिजिटल रफ़्तारमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र इत्यादी.