Honda Dio 125
Honda Dio 125

Honda Dio 125: दोस्तों भारतीय बाजारों में दो पहिया बाइक को सेल करने वाली कंपनी में Honda की कंपनी नंबर 1 स्थान पर है. क्योकीं Honda की बाइक या स्कूटर को लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है. और Honda बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में अपनी Honda Dio 125 स्कूटर को लॉन्च करने वाली है.

Honda Dio 125
Honda Dio 125

यह भी पढ़े – एका-एक जमीन पकड़ लिया Honda Activa Scooter की कीमत मात्र ₹18,000 में मिल रही स्कूटर, ऑफर सुनते ही शोरूम के ओर चल पड़े लोग

Honda Dio 125 स्कूटर की शोरूम कीमत

जो माईलेज और फीचर्स के मामले में TVS Jupiter 125 को कड़ी टक्कर देगी. कंपनी के मुताबिक Honda Dio 125 स्कूटर को इस महीने के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च कर दी जायेगी. वही भारत में Honda Dio 125 स्कूटर की शोरूम कीमत 68,625 रूपए से लेकर 77,712 रूपए तक हो सकती है.

Honda Dio 125 की शानदार माईलेज

Honda Dio 125 स्कूटर में 109.51cc का एयर कुल्ड इंजन लगा हुआ है. जो 7.85PS और 9.3NM का टार्क जनरेट पैदा करता है. साथ ही इस स्कूटर में केवल 1 सिलेंडर दिया गया है. Honda Dio 125 स्कूटर की फ्यूल टैंक क्षमता 5.3 लीटर का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 65Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देगी.

यह भी पढ़े – Top Scooters: बाइक्स को खरीदने छोड़ इन स्कूटरों पर टूट पड़े लोग, बिक्री ने मचा दी तहलका

Honda Dio 125 की तगड़ा फीचर्स

Honda Dio 125 स्कूटर में अनेकों तरह के नए फीचर्स दिए जाएंगे. जैसे एलईडी हेडलैंप, नई डिज़ाइन वाले पोज़िशन लैंप, नया फुली डिजिटल मीटर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, ईएसपी टेक्नोलॉजी, पासिंग स्विच, स्प्लिट ग्रैब रेल, स्टाइलिश मफलर प्रोटेक्टर, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन इत्यादी.