Oben Rorr: दोस्तों अभी के समय में हरेक आदमी पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर इलेक्ट्रिक बाइक लेना पसंद करते हैं. जिसके चलते सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम करना शुरू कर दी है. तो वही बहुत सारे कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच भी कर चुकी है.
यह भी पढ़े – बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगी Bajaj Pulsar की Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200Km
Oben Rorr बाइक फुल चार्ज होने पर देगी 200Km की रेंज
आज के इस न्यूज़ में हम Oben कंपनी की Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि इस बाइक को कंपनी द्वारा हाल ही में भारतीय बाजारों में लंच किया गया है. Oben Rorr बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह बाइक बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाता है. और एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 200Km की रेंज देती है.
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की शोरूम कीमत
Oben Rorr बाइक 1 ही वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसका नाम Oben Rorr एस्टीडी है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 1.3 लाख रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को EMI पर लेते हैं तो आप केवल 30,000 की डाउन परमेंट पर ही ले सकते है. लेकिन आपको 3,089 रुपए की मासिक आय देने होंगे.
यह भी पढ़े – खत्म होगा पेट्रोल का झंझट: लॉन्च हो गई जबरदस्त रेंज वाली Electric bike, कीमत है बस इतनी
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और मोटर
Oben Rorr बाइक में 4.4Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगा हुआ है. साथ ही इस बाइक की बैटरी का 3 साल की वारंटी भी है. और वही Oben Rorr बाइक 1000 मोटर पावर द्वारा संचालित होता है. वही इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम स्पीड 100Km है. जबकि इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0 से 40 की स्पीड पकरने में मात्र 3 सेकंड का समय लगता है.
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की शानदार फीचर्स
कंपनी के मुताबिक Oben Rorr बाइक में अनेकों तरह के नए फीचर्स दिए गए हैं. जैसे आप इस बाइक को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. और वही इस बाइक में आपको ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और Jio फेंसिंग जैसे सुविधाएं भी दी गई है. साथ ही इस बाइक को कोई चुराने की कोशिश करता है. तो बाइक का सिस्टम आपको इमरजेंसी अलर्ट भी देगा.