blank 38 1

छपरा जिले के मशरक प्रखंड में श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का मामला सामने आया है. लोगों की शिकायत पर गंगौली गांव में गुरूवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थाना पुलिस जमादार रामचंद्र पासवान श्मशान घाट की जमीन की मापी कराने पहुंचे

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि गंगौली गांव में श्मशान भूमि खाता नंबर 145, सर्वे नम्बर 3402,रकवा 2 बिगहा  17कठ्ठा 17 घूर जमीन पूर्वजों के समय से ग्रामीणों का श्मशान घाट है

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

परंतु गांव के ही देवकुमार सिंह पिता स्व सिकिल सिंह के द्वारा शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया गया था और श्मशान के उपयोग पर परेशानी पैदा की जा रही थी

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

शव के दाह संस्कार में गाली गलौज करने लगते हैं, जिससे परेशान ग्रामीणों ने सीओ ललित कुमार सिंह से जांच-पड़ताल कर अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया था

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

जिसकी जांच-पड़ताल की गई तों जमीन गैरमजूरवा मालिक का हैं. जिसकी मापी करने पर 4 कट्ठा 4 घूर पर कब्जा कर पलानी, ईट का करकट रख कमरा, बेड़ी रख दिया गया है. वही खाली जमीन को कृषि के रूप में उपयोग किया जा रहा है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.