गरीबी एक अभिशाप है. जैसे-जैसे उपभोक्ता वाद बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गरीबी में जीवन गुजर बसर करना और कठिन होता जा रहा है. ऐसे में कई सारे ऐसे इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिससे मदद से एक मामूली रकम से भी अधिक पैसा बनाया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही निवेश के बारे में बताने जा रहे है.

यह भी पढ़े: Post office FD Interest rate में किया 0.30% बढ़ोतरी, 1 जुलाई से नया rate स्लैब लागु, लगी लम्बी लाइन

1000 का निवेश कर सकता है कमाल

कई सारी ऐसी स्कीम चल रही है जो काफी कम रकम के निवेश में तगड़ा मुनाफा देना सुनिश्चित करती है. अगर कोई व्यक्ति प्रत्येक महिना मात्र 1,000 रुपया भी किसी खास म्यूच्यूअल फंड्स निवेश स्कीम में निवेश करता है तो इससे भी 1 करोड़ का मुनाफा कमाया जा सकता है.

SIP के जरिये बन जाएगा एक करोड़

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेशक Systematic Investment Plan (SIP) के जरिये एक फिक्स्ड अमाउंट प्रत्येक महिना जमा करता है, जो एक समय के बाद एक बड़ा फण्ड में बदल जाता है. ज्यादातर म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस सालाना 12% रिटर्न देती है. वहीँ जयादातर FD interest rate मात्र 9% के आसपास व्याज देती है.

यह भी पढ़े: PPF खाता वालो को सीधे-सीधे मिलेंगे 1.54 करोड़, PPF इतना रुपया पाने के लिए करें ये काम

Quant Small Cap Fund - Direct Plan - Growth SIP slab
Quant Small Cap Fund – Direct Plan – Growth SIP slab

इस नजरिये से भी म्यूच्यूअल फण्ड ने निवेश FD से बेहतर है. अगर म्यूच्यूअल फण्ड में SIP के जरिये प्रत्येक महिना 1000 रुपया निवेश किया जाये तो 40 साल बाद वो फण्ड एक करोड़ का हो जायेगा. Quant Small Cap Fund – Direct Plan – Growth म्यूच्यूअल फण्ड भी कुछ ऐसा भी निवेश का अवसर देती है.

यह भी पढ़े: एक लाख बन जायेगा 2 लाख, सरकार लेती है गारंटी, आसानी से हो जायेगा रकम दोगुना, RBI ने दी मंजूरी

ये है सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम

Quant Small Cap Fund – Direct Plan – Growth सालाना लगभग 50% से ऊपर का रिटर्न दे देती है. इस कंपनी के कोई अगर 1000 रुपया 10 वर्ष तक प्रत्येक महीने निवेश करता है तो 10 वर्ष में कुल निवेश 1,20,000 का होगा. वही 10 वर्ष बाद यही फण्ड 3,88,486.58 का बन जायेगा.