Site icon APANABIHAR

नए लुक में फिर से लॉन्च हुई Maruti Suzuki Dzire, मिल रहें है कई तरह के एडवांस फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire: दोस्तों भारत में ज्यादा माईलेज देने वाली कार या बाइक की डीमांड सबसे अधिक रहती है. इसलिए कार निर्माता Maruti कंपनी ने भारतीय बाजारों में अपनी एक Maruti Suzuki Dzire को लॉन्च किया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 22.61kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है.

Maruti Suzuki Dzire

यह भी पढ़े – भारतीय बाजारों में आ गई Maruti Suzuki की Baleno कार, देगी 30kmpl की शानदार माइलेज

Maruti Suzuki Dzire की शोरूम कीमत

Maruti Suzuki Dzire कार 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस कार की बेस मॉडल Swift Dzire LXI है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 6.51 लाख रूपए है. वही Maruti Suzuki Dzire कार की टॉप मॉडल Swift Dzire ZXI Plus AT है. जसकी एक्स – शोरूम कीमत 9.39 लाख रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Dzire EMI पर भी उपलब्ध है

अगर आप Maruti Suzuki Dzire कार को EMI पर लेते है. तो आपको 9.8% ब्याज की दर से 14,657 रूपए की मासिक आय देने होंगे. वही यह कार केवल पेट्रोल और CNG इंधन से चलते है. Maruti Suzuki Dzire कार में 1197CC का इंजन लगा हुआ है. जो 90PS और 113Nm का टार्क जनरेट करता है.

यह भी पढ़े – 6 लाख के इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, WagonR, Swift को अब कोई पूछ भी नही रहा

Maruti Suzuki Dzire कार में 5 सीटों की क्षमता है. इस कार की फ्यूल टैंक क्षमता 37L का है. साथ ही इस कार की बूट स्पेस क्षमता 378L का है. Maruti Suzuki Dzire कार की ट्रांसमिशन में ऑटोमेटिक सुविधाएं दी गई है. वही इस कार की सीधा मुकाबला Tata Tigor, Hyundai Aura और Honda Amaze से होगी.

यह भी पढ़े – मारुति कंपनी ने मार्केट में उतारी 7 सीटर वाली XL7 कार, फीचर्स देख आप हो जाएंगे हैरान

Maruti Suzuki Dzire की शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire कार में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल रही है. जैसे क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप इत्यादी. वही पैसेंजर सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर इत्यादी.

Exit mobile version