blank 17 1

आपके बिजली का बिल आये दिन और ज्यादा लम्बा होता जा रहा है इतना ही नही बिजली की खपत भी काफी बढ़ रही है और बिजली महँगी भी हो रही है बिजली खपत को लेकर ही बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी पूरी सजगता के साथ काम कर रही है इसको लेकर ही अब केंद्र सरकार ने अहम् पहल की शुरुआत की है

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

जिसके तहत ही अब सरकार ने LED बल्ब के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की पहल की इसमें सरकार की तरफ से बाज़ार से काफी कम कीमत पर LED लाइट बेचने की तैयारी की जा रही है जिसके परिनाम स्वरुप अब सरकार आने वाले समय में सामान्य बल्ब को छोड़कर कम दाम में LED बल्ब बेचने की व्यवस्था कर रही है

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

जिसके तहत अब केंद्र सरकार ने ग्राम उजाला योजना की शुरुआत की है जिसके परिणाम स्वरुप देश भर में 15 march से ग्राम उजाला योजना के तहत ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओ को 10 रूपए में LED बल्ब उपलब्ध करवाने वाली है इसके तहत ही नौ और 12 वाट के पांच LED बल्ब प्रत्येक उपभोक्ता को दिए जायेंगे

इसको लेकर केंद्र सरकार की ग्राम उजाला योजना के तहत अब सभी गाँव में कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है इस योजना के लिए नियुक्त कर्मी गाँव में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घर घर जायेंगे और उनसे पुराने पांच बल्ब के बदले में 10-10 रूपय में नए LED बल्ब दिए जायेंगे

इ वेस्ट प्रक्रिया के तहत पुराने बल्ब को डिसपोज़ करने की तैयारी की जा रही है सूत्रों की माने तो 60 वाट के पुराने बल्ब के बदले नौ वाट के नए LED और 100 वाट के पुराने बिजली बल्ब के बदले 12 वाट के नए LED बल्ब दिए जायेंगे हालांकि इस योजना की शुरुआत पुरे देश के ग्रामीण इलाकों में होने वाली है लेकिन

अगर हम बिहार की बात करे तो बिहार में इस योजना की शुरुआत भोजपुर जिले से होने वाली है और लगभग 25 लाख LED बल्ब दिए जाएँगे, दुसरे चरण में राज्य के करीब एक करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा. इसका मकसद ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का है, जिसकी शुरुता केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री RK सिंह करने वाले है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.