blank 16 2

मोबाइल फोन के नए यूजर्स को जोड़ने की संख्या में एक समय था जब जियो को कोई भी टेलिकॉम कंपनी मात नहीं दे पा रही थी।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

लेकिन अब जियो का जादू खत्म होता दिख रहा है। ट्राई द्वारा जारी Monthly Subscription Report के मुताबिक जनवरी 2021 में एयरटेल ने सबसे ज्यादा नए यूजर्स को जोड़ा है।

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

जबकि रिलायंस जियो ने महज 19 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। वोडाफोन-आइडिया ने 17 लाख नए यूजर्स जुड़े और बीएसएनएल को 8 लाख नए ग्राहक मिले हैं।

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

इस मामले में अभी भी टॉप पर रिलायंस जियो 
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक वायरलेस यूजर्स की लिस्ट में जियो की हिस्सेदारी 35.30 फीसदी है।

वहीं इस लिस्ट में एयरटेल पीछे हैं, एयरटेल की वायरलेस यूजर्स मार्केट में 29.62 फीसदी है।

तो वहीं वोडाफोन आइडिया 24.58 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर और BSNL 10.21 के साथ चौथे नंबर पर है।

वोडाफोन आइडिया ने 15 महीने में पहली बार 1.7 मिलियन यूजर्स को जोड़ा 

TRAI की इस नई रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि स्ट्रगलिंग टेल्को वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 15 महीने में पहली बार 1.7 मिलियन वायरलेस नेटवर्क यूजर्स को जोड़ा है।

वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा, केरल, एमपी और यूपी के सर्किलों में नए कस्टमर्स को ऐड किया है।

मोबाइल नंबर पोर्ट करने वालों की संख्या बढ़ी 
TRAI की इस रिपोर्ट में जो बड़ी चीज सामने आई है वो मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी (MNP) को लेकर है।

क्योंकि केवल जनवरी में 76.3 लाख लोगों ने एमएनपी के लिए अप्लाई किया है। जिससे मालूम चलता है की लोग अपनी टेलीकॉम कंपनी की सेवा से खुश नहीं हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.