Hero Best Selling Bike
Hero Best Selling Bike

Hero Best Selling Bike: भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी में से एक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) है. जिसके बाइक्स भारतीय बाजारों में खूब बिकते है. एक रिपोर्ट के अनुसार हर महीने हीरो मोटोकॉर्प के लाखो बाइक्स बिकते है. जो की हीरो मोटोकॉर्प के पास भारत में बाइक्स सेल करने के लिए कई ऑप्शन है.

image 41
Hero Best Selling Bike

यह भी पढ़ें : खत्म होगा पेट्रोल का झंझट: ओला ने लॉन्च किया S1, S1 Air के नये वैरिएंट, कीमत है बस इतनी

लेकिन सबसे अधिक बिक्री हीरो स्प्लेंडर मॉडल (hero splendor) की हो रही है. और इसका सिर्फ एक ही कारण है और वो है की हीरो स्प्लेंडर की लोकप्रिय गांव से लेकर शहर तक है. लेकिन अब समय के साथ साथ इसकी कीमत भी बढ़ गई है. जो की अब इसकी शुरुआती कीमत 75000 हजार रुपय है.

आज हम जिस Bike के बारे में बताने वाले है वो OLX वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपया है. इसमें सबसे पहला नाम Hero Splendor Plus 2011 Model का आता है. जो अभी तक लगभग 18,657 किमी तक चल चुकी है. जो की बाइक के मालिक ने इसके लिए 22 हजार रुपय की मांग रखी है. और इसकी लोकेशन नंगलोई, दिल्ली है.

यह भी पढ़ें : मार्केट में धूम मचाने को तैयार Mahindra Electric Cars, मिल रहे हैं ये कई फीचर

इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर Hero Splendor Plus 2018 Model का नाम आता है. दोस्तों हीरो के इस बाइक को खरीदने के लिए आपको अपना बजट बढ़ाना होगा. इस बाइक को आप 45 हजार रुपये में अपना बना सकते है. जबकि इसकी लोकेशन रोहिनी, दिल्ली है. जबकि Yamaha Fascino Scooty देता है 66 kmpl का माइलेज

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.