Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 कि यह बाइक अपनी एक शानदार लुक और बेहतर डिजाइन में लांच किया है. जिसे खरीदने के लिए अभी शोरूम में हड़कंप मची हुई है. वहीं इस बाइक की माइलेज और फीचर्स के सामने Keeway कंपनी की Keeway SR125 बाइक भी फिकी पर रही है.

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

यह भी पढ़े – नए अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च हुआ Honda Shine 125, मिलेगा 10 साल की वारंटी

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत

बात करें इस Royal Enfield Hunter 350 बाइक की कीमत के बारे में तो यह बाइक की कीमत 1,49,000 से लेकर 1,74,655 तक की कीमत वाले बाइक उपलब्ध है. वही आपको बता दें कि यह बाइक 5,027 रुपए की मासिक EMI पर भी उपलब्ध है. वही यह Royal Enfield Hunter 350 की बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है.

Royal Enfield Hunter की इंजन क्षमता

जिसमें Royal Enfield Hunter 350 Retro, Royal Enfield Hunter 350 Metro और Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel बाइक शामिल है. जिसमें Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel बाइक की सबसे ज्यादा कीमत है. इस बाइक में 349.34 CC का इंजन लगा हुआ है. एवं यह बाइक में 20.4PS और 27NM टॉर्क देने की क्षमता है.

यह भी पढ़े – कंपनी ने लॉन्च किया मात्र 6 सेकंड में 100 Kmph की तेज रफ़्तार पकड़ने वाली बाइक, Bajaj Pulsar NS125 फीचर्स भी है लाजवाब

Royal Enfield Hunter की शानदार माईलेज

वहीं इस Royal Enfield Hunter 350 बाइक की कुल वजन 181kg है. दोस्तों इस बाइक में फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर का है. और यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 36.2 Kmpl प्रति लीटर का हिसाब से माइलेज देती है. वही यह बाइक पर Bikedekho न्यूज़ चैनल के साढ़े 4 स्टार लगा हुआ है. जोकि बेहद अच्छा होने का परिणाम है.