Bajaj Pulsar NS125 Showroom
Bajaj Pulsar NS125 Showroom

Bajaj Pulsar NS125: दोस्तों अगर लोगो को कोई भी वाहन खरीदने की चाहत होती है. तो लोग सबसे पहले दो पहिये बाइक लेना पसंद करते है. क्योकि दो पहिये बाइक लेना अब ज्यादा बड़ी बात नही है. इसी क्रम में अगर आपलोग भी कोई दो पहिये गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे है. तो हम आपको इस समाचार के जरिये वाहन खरीदने में सहायता करंगे.

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

यह भी पढ़े:-Triumph Street Triple R: 765cc इंजन क्षमता के साथ आ गया दुनिया का सबसे पावरफुल बाइक, कीमत जान हैरान हो जायेंगे आप

Bajaj Pulsar NS125 लुक और फीचर्स

bajaj कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक बहुत ही शानदार और स्पीड के मामले में बहुत ही जबरदस्त बाइक लॉन्च किया है. जिसका नाम Bajaj Pulsar NS125 है. यह बाइक देखने में बहुत ही जबरदस्त दिखती है. और इस बाइक के फीचर्स भी लाजवाब है. TVS Raider की क्रेज पूरी तरह खत्म कर दिया Bajaj Pulsar NS125 बाइक.

Bajaj Pulsar NS125 की माइलेज

Bajaj Pulsar NS125 वही इस बाइक की माइलेज के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस बाइक के माइलेज के बारे में दावा किया है. की यह Bajaj Pulsar NS125 बाइक 46.9kmpl की माइलेज देगी. साथ ही इंजन के बारे में बात करे तो 124.45cc के दमदार इंजन के साथ कंपनी ने इस Bajaj Pulsar NS125 को तैयार किया है.

यह भी पढ़े:-कंपनी ने Mahindra Thar को लॉन्च करते ही दिया 10,000 रुपये तक का भारी छुट! फीचर्स देख लगी है लम्बी कतार

Bajaj Pulsar NS125 की वजन और सीट

Bajaj Pulsar NS125: वजन के मामले में यह दो पहिये बाइक एकदम सही है 144.kg वजन के साथ आप इस ns 125 की बाइक को आराम से कंट्रोल कर सकते है. वही इस Bajaj Pulsar NS125 बाइक की सीट की उचाई 805mm है. जिसपे तीन लोग आराम से बैठ सकते है.

यह भी पढ़े:-Honda Unicorn को साइड लगाने के लिए बाज़ार में आ गई Hero Passion XPro, 80kmpl की देगी माइलेज

Bajaj Pulsar NS125 की कीमत

Bajaj Pulsar NS125: इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता की बात जाय तो यह बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 12 liter की है. यही सब फीचर्स को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक की किमत ₹1,24 ,533 रूपए रखी है जो की इस शानदार बाइक की शोरूमप्राइस है.

यह भी पढ़े:-बाज़ार में OLA S1 को छक्का छुड़ाने आ रही है Honda Activa 7G, लुक बना देगा आपको दीवाना शोरूम पर लगी जमघट

Bajaj Pulsar NS125 की EMI प्राइस और रंग

Bajaj Pulsar NS125: वही गाहक की सुविधा के लिए बाइक की कंपनी ने इस बाइक को खरीदने के लिए EMI की सुविधा उपलब्ध कर रखी है जो की ₹4,223 रूपए के प्रति महीने के हिसाब से चलेगी. वही इस Bajaj Pulsar NS125 बाइक की रंग के बारे में बात करे तो इस बाइक को गाड़ी के मालिक ने पुरे 4 रंगों में तैयार किया है.