Cement-Saria Price : कहा जाता है की घर बनाना आसान नही है. दोस्तों ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि घर बनाने का सामना बहुत महंगा मिलता है. जिसमे सबसे जरुरी चीज ईंट, सरिया और सीमेंट (Cement-Saria Price) है. जों की इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहता है.

जिसमे दोस्तों सीमेंट (Cement Prices) और सरिया (Saria Prices) के कीमतों में बहुत ही जल्दी बदलते हैं. लेकिन मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इन दिनों सीमेंट और सरिया (Cement-Saria Price) दोनों के भाव गिर चुके है. जो की जो लोग घर बनाने की सोच रहें है ये उनके लिए बढ़िया समय है.
आपको बता दे की पिछले 6 महीनों में ही स्टील की कीमत (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक डाउन गए हैं. ऐसे में आपका मकान बनाने में जो लाखो रुपय खर्च होते वो कम हो गए. वही अगर सरिया (Saria Prices) के कीमतों की बात करे तो इसकी कीमत 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है.
और सबसे अहम चीज सीमेंट (Cement Prices) की बात करे तो इसकी कीमत 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है. आपके जानकारी के लिए बता दे की सरिया (Saria Prices) के कीमतों में हमेशा उतार-चढ़ाव होते रहता है. जो की अभी सरिया (Saria Prices) का जो रेट है हो सकता है कल उसकी कीमतें बढ़ जाए.