IAS Success Story: दोस्तों हर किसी का सपना होता है की वो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पा कर आईएएस या आईपीएस बने. जो की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षा भी कहा जाता है. फिर इस परीक्षा में पास होने वाले अपने आप में ही मिशाल बन जाते है.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: नौकरी से इस्तीफा देकर की UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में मिली असफलता, फिर दुसरे प्रयास में मिली 93वीं रैंक

दोस्तों आज के इस खबर में हम आईएएस यशनी नागराजन की सफलता के बारे में बात करने वाले है जो अभी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले को जरुर सुनना चाहिए. दोस्तों यशनी नागराजन ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप की थी.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: ऑडियो सुनने के साथ साथ पिता ने भी किताबों को पढ़कर सुनाया, तब जाकर चौथे प्रयास में मिली सफलता

दोस्तों सबसे पहले आप यह जान ले की यशनी नागराजन यूपीएससी की तैयारी फुल टाइम नौकरी करने के बाद करती थी. यानी की जब यशनी नागराजन को नौकरी से छुट्टी मिल जाती थी तो वह उसके बाद यूपीएससी की तैयारी करती थी.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: खेतों में काम किया, विदेश में मिल रहें थे नौकरी करने का ऑफर, फिर पहले ही प्रयास में बनी IPS
आपको बता दे की यशनी नागराजन ने साल 2019 में UPSC की परीक्षा पास की जिसमे उन्होंने ऑल इंडिया 57वीं रैंक हासिल किए. लेकिन वो शुरुआती तीन प्रयास में वे विफल रहीं. किन्तु यशनी नागराजन ने कभी हार नही मानी थी.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: पिता के साथ चाय बेची, पैसे की कमी के कारण कभी कोचिंग भी नहींगए, पहले प्रयास में फेल हो गए फिर तीन बार क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा