​​IAS Success Story: हादसे में घायल होने पर ससुराल वालों ने भी नाता तोड़ लिया, फिर कड़ी मेहनत कर क्रैक की UPSC की परीक्षा

​​IAS Success Story:दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में पास करने के लिए लोगो को कई परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई ऐसे परीक्षार्थी होते है जिनके जीवन में दुखों का पहाड़ टूट जाता है फिर भी वो अपने लक्ष्य को नही भूलते. और अंत में जाकर सफलता पाते है.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: ऑडियो सुनने के साथ साथ पिता ने भी किताबों को पढ़कर सुनाया, तब जाकर चौथे प्रयास में मिली सफलता

IAS Preeti Beniwal
Image Credit – aaj tak

दोस्तों आज के इस खबर में हम जिस साहसी महिला के सफलता के बारे में बात करने वाले है उनका नाम प्रीति बेनीवाल है. जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना करते हुए UPSC की परीक्षा में सफलता पाए. बता दे की प्रीति बेनीवाल ने विषम परिस्थितियों का डट कर सामना की.
यह भी पढ़ें: ​IPS Success Story: खेतों में काम किया, विदेश में मिल रहें थे नौकरी करने का ऑफर, फिर पहले ही प्रयास में बनी IPS

Image Credit – aaj tak

आपको बता दे की प्रीति बेनीवाल जब किसी चीज का परीक्षा देने जा रही थी उसी दौरान उनका रेल हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है की इस हादसे में ट्रेन उनके शरीर के ऊपर से गुजर गई थी. जिसके बाद वो चलने में असमर्थ हो गईं जिसके कारण वो पूरी तरह से बिस्तर पर आ गईं.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: पिता के साथ चाय बेची, पैसे की कमी के कारण कभी कोचिंग भी नहीं​गए, पहले प्रयास में फेल हो गए फिर तीन बार क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा​

दोस्तों सबसे अहम बात यह है की प्रीति बेनीवाल के पति और ससुराल वालों ने भी उनसे नाता तोड़ लिया. लेकिन इन सब चीजों के बाद भी प्रीति बेनीवाल ने कभी हार नही मानी. यूपीएससी की परीक्षा दी. जिसमे वो दो बार असफल हुई. और तीसरे प्रयास में सफलता पाई.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: कई देशों की नौकरी को छोड़ करने लगे ​यूपीएससी की तैयारी, फिर दो दो बार पास किए यूपीएससी की परीक्षा