UP Board 12th Topper: मां गृहिणी है और पिता किसान, अब बेटा बना स्टेट टॉपर केवल तीन घंटे करते थे पढ़ाई

UP Board 12th Topper: दोस्तों अभी के समय में किसी भी परीक्षा में टॉप कर जाना कोई आसान काम नही है. इसके लिए स्टूडेंट को काफी मेहनत करना पड़ता है. तब जाकर स्टूडेंट अपनी मंजिल को पाते है. लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है UP Board 12th Topper अनिकेत पांडेय के बारे में.

UP Board 12th Topper
Image credit – amarujala

आपको बता दे की UP Board 12th Topper की लिस्ट में पांचवां स्थान लाने वाले अनिकेत पांडेय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक ला कर परिवार के साथ साथ राज्य का भी नाम रोशन किए है. दोस्तों अनिकेत पांडेय का सपना जूलॉजी का प्रोफेसर बनने की है.

UP Board 12th Topper
Image credit – amarujala

दोस्तों अब आप यह भी जान ले की अनिकेत पांडेय उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले है. बता दे की इंटर में 96.6 प्रतिशत अंक लाने वाले अनिकेत पांडेय के पिता का नाम रत्नेश पांडेय है जिनके तिन बच्चे है. जिनको अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए गांव छोर कर मिश्रीपुर में घर बनावा लिया था.

UP Board 12th Topper
Image credit – amarujala