blank 24 10 3

ये शब्द ख़ुद में इतना वज़नदार है कि इसके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. देश-दुनिया का हर आम आदमी अंबानी जैसी ज़िंदगी जीने का ख़्वाब देखता है, जो बस ख़्वाब बन कर रह जाता है

Also read: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व किराया

अपनी अमीरियत के लिए जितने चर्चित मुकेश अंबानी हैं, उतनी ही चर्चा उनके आलीशान महल एंटीलिया की भी होती है

Also read: बिहार से चलने वाली इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, लगे अतिरिक्‍त कोच

दक्षिण मुंबई में 400,000 वर्ग फ़ुट जगह पर बना एंटीलिया इतना ख़ूबसूरत और शानदार है कि देखने वाले की निगाहें उसी पर टिक जाती हैं. भव्य 27 मंजिला इमारत की देख-रेख के लिये अंबानी परिवार ने लगभग 600 कर्मचारी रख रखें हैं

Also read: रेलवे ने दिया बिहारवासियों को तोहफा, चलेगी बिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन

एंटीलिया के बारे में ज़्यादा लिखने से अच्छा होगा कि हम आपको सीधे अंबानी के महल का दौरा करा देते हैं, ताकि दिल को थोड़ी ठंडक मिल सके

Also read: बिहार से जाने वाली ट्रेन में मिला रहा कंफर्म टिकट, करे पश्चिम बंगाल और कर्नाटक का सफर

1. कितना ऊंचा है
Ambani House
2. महारानियों वाली ज़िंदगी ऐसी होती है
Neeta Ambani
3. यहां बैठ कर चाय पीने में कितना सुकून मिलेगा न
Mukesh Ambani
4. एंटीलिया में एक विशाल मंदिर भी है
Ambani
5. इतनी ख़ूबसूरती देख कर तो यहां से बाहर आने का दिल ही नहीं करेगा
antilia
6. सब पैसे का कमाल है!
antilia
7. एंटीलिया इस तरह से बना हुआ, जिससे उसमें गर्मी का असर नहीं होता
antilia
8. गणपति जी कितने प्यारे और ख़ूबसूरत लग रहे हैं
antilia
9. बहुत सही यार
74a4f035 d04a 4900 82b3 4086a76d72ac.jpg
10. ऐसे घर के सपने तो हर इंसान देखता है
Ambanis

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.