शिवानी गुप्ता ने अपने छोटी सी उम्र में बॉडी बिल्डिंग बनने का मुकाम हासिल किया है । शिवानी गुप्ता का जन्म 12 अक्टूबर 1994 को नई दिल्ली में हुआ था । शिवानी गुप्ता एक मीडियम क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है । इनके पिता का नाम सुंदर गुप्ता है।

इनकी माता का नाम टीना गुप्ता है। इनकी बहन खुशी गुप्ता है। शिवानी गुप्ता की पिता हमेशा से चाहते थे । कि वह एक एथलीट बने । इसीलिए उनके पिता ने उन्हें 8 साल की उम्र से ही वॉलीबॉल की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिए थे। और अपनी कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बनी ।

और फिर अंतरराष्ट्रीय टीम में चुनी गई । लेकिन किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ पाई । शिवानी ने हिम्मत नहीं हारी । और फिर जिम जॉइन कर लिया। वहां यह जिम में तीन-चार घंटा वकआउट करती। इनकी मेहनत को देखकर विशाल चौधरी फिटनेस को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे सलाह देने लगे। शिवानी गुप्ता ने इस सलाह को खूब गंभीर से लिया । और अपने कोच के बताए। अनुसार जिम करना शुरू कर दिया शिवानी गुप्ता ने अपनी कड़ी मेहनत से सुश्री दिल्ली वाई एम सीए में 2019 में भाग लिया ।

और स्वर्ण पदक विजेताओं के साथ प्रतियोगिता की जीत हासिल की । इसके बाद सुश्री एशिया 2019 में कांस्य पदक प्राप्त की । फिर 2021 में सुश्री विजय क्लासिक स्वर्ण पदक प्राप्त की । उन्होंने अपनी मेहनत से अपना मुकाम हासिल किया । अब यह स्टाग्राम पर ऑनलाइन ऑफलाइन फिटनेस का सलाह देते हैं । और इनका यूट्यूब चैनल भी है।
