Sonu Nigam: पिता के साथ मुबई घुमने आए थे, चार साल के उम्र से ही गाना गाने लग गए थे, फिर रातों रात स्टार बन गए

भारत के बहुत ही फेमस सिंगरो में से एक सोनू निगम जो अपने मधुर आवाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. बताया जा रहा है की सोनू निगम की आवाज में एक ऐसा जादू है जो अन्य किसी भी कोई भी गायक में देखने को नही मिलता है. इसीलिए सोनू निगम को खास सिंगर माना जाता है.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की सोनू निगम एक सफल गायक बनने से पहले अपने पिता जी के साथ शादी विवाह में जा कर भजन गाया करते थे. जहा से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला. जिससे सोनू निगम को आगे का सफर तय करने में बहुत ही आसानी हुई.

दोस्तों सोनू निगम का नाम अब हिंदी फिल्मो के प्रमुख गायक के रूप में लिया जाता है. बता दे की हिंदी के आलावा कन्नड़, उड़िया, तमिल जैसे कई भाषाओं में अपना हुनर दिखा चुके है. जिसमे बताया जा रहा है की सोनू निगम का सभी भाषाओं में गाना खूब चला है.

आपको बता दे की सोनू निगम हिंदी फिल्मो में भी गाना गा चुके है. जिसमे उनका ज्यादातर गाना भक्ति ही होता है. जिसको सुनने के लोगो को एक खूबसूरत एहसास होता था. खास बात यह है की सोनू निगम चार साल के उम्र से ही गाना गा रहें है. जो की वो पिता के साथ गाना गा रहें थे.

सोनू निगम का कौन सा गाना आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

सोनू निगम कहा के रहने वाले है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

सोनू निगम का पूरा नाम क्या है कमेंट में जरुर बताए

सोनू निगम का कौन सा भक्ति सॉंग आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए