सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर और गायक है इनका जन्म 1990 में हरियाणा के एक छोटे से गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था इनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे इनकी माता हरियाणा की रहने वाली थी सपना चौधरी तीन भाई बहन थी सपना चौधरी सबसे बड़ी थी.

इनकी पढ़ाई रोहितका के विद्यालय में हुई सपना के पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी पिता की मृत्यु के बाद सारी जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई सपना 12 वर्ष के उम्र से ही डांस करना और गाना गाना शुरू कर दी थी यह एक स्थानीय आर्केस्ट्रा से जुड़ गई थी

जब यह शो करने जाती तोहार उम्र के लोग उनके डांस देखने आया करते थे कुछ दिनों के बाद यह अच्छा डांसर और गायक बन गए इन का सबसे फेमस गाना सॉलिड बॉडी रे जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ इसके बाद इन्होंने बिग बॉस के सीजन 11 में एंट्री ली और अपना नाम कमाया अब यह बॉलीवुड फिल्म के आइटम सॉन्ग भी करती है.
