Hyundai ने लॉन्च किया 10.89 लाख रुपये की शानदार कार, खूबियां देख आप भी तुरंत खरीद लेंगे

दोस्तो अभी के जमाने में हर कोई चाहता है की उसके पास एक बहुत ही अच्छी सी कारे हो जो देखने में बहुत ही शनदार हो जिसमे वो बैठ कर अपने परिवार के साथ कही आ जा सके. तो आज के इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खबर लेके आए तो चलिए जानते है.

आपको बता दे की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने आज बाजारों में अपना एक शानदार कार को लोंच कर दिया है. बता दे की सेडान कार, हुंडई वरना को लॉन्च कर दिया. बताया जा रहा है की इस कार की मार्केट में बहुत ही जायदा संख्या में डिमांड है. जिसके बाद ग्राहकों में काफी खुसी देखि जा रही है.

अब आप यह भी जान ले की सेडान कार, हुंडई वरना की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. और सबसे खास बात यह है की कम्पनी ने कहा की उसके पास इस कार के लिए पहले से ही 8,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं. जो की और भी लोग इस कार को खरीदने वाले है.