भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक यशसवी जायसवाल जो आज के समय में सभी युवा के लिए किसी प्रेरणा से कम नही है. यशसवी जायसवाल की सफलता को देख हर युवा चाहता है की वो भी यशसवी जायसवाल के जैसे तैयारी कर एक कामयाब इंसान बनना चाहते है.

अब आप यह भी जान ले की यशसवी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश में हुआ है. खास बात यह है की यशसवी जायसवाल सबसे ज्यादा लाइमलाइट में तब आए जब वो भारत के अंडर-19 टीम में खेल रहें थे. और वह घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते हैं.

आपको बता दे की यशसवी जायसवाल के पिता ठेले पर पानी पूरी बेचा करते थे. जैसा की आपको याद होगा की यशसवी जायसवाल अक्टूबर 2019 में लिस्ट ए दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. इस समय यशसवी जायसवाल की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी.

सबसे खास बात यह है की यशसवी जायसवाल को साल 2020 के आईपीएल सीजन के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा ₹2.4 करोड़ में खरीदा गया था. जो की एक युवा होने के कारण यशसवी जायसवाल के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि थी. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.

यशसवी जायसवाल कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए

यशसवी जायसवाल वर्तमान में आईपीएल में कोई से टीम से खेलने वाले है कमेंट में जरुर बताए

यशसवी जायसवाल अंडर-19 टीम में कौन से साल से खेल रहें थे कमेंट में जरुर बताए.

यशसवी जायसवाल के पिता क्या करते थे कमेंट में जरुर बताए
