Kajol : बहुत ही कम उम्र में आ गई थी फिल्म इंडस्ट्री में, जब शाहरुख के साथ जुड़ने लगा था नाम, अभिनेता ने कह दी थी यह बात

काजोल एक भारतीय अभिनेत्री है यह बचपन से ही बहुत जिद्दी और चंचल स्वभाव की थी इनका जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था उनके पिता का नाम शोमू मुखर्जी जो एक फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे इनकी मृत्यु 2008 में कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गए

इनकी माता का नाम तनुजा मुखर्जी जो एक एक्टर थी काजोल की एक छोटी बहन तनीषा मुखर्जी जो एक एक्टर है काजोल की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बोर्डिंग स्कूल पंचगनी से की थी पढ़ाई खत्म करने के बाद अपने करियर की शुरुआत फिल्म बेखुदी से 1992 में की थी इसके बाद इन्होंने बहुत सारे फिल्मों में अभिनय की.

इनकी कुछ फिल्में जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे , दुश्मन, फना , कुछ कुछ होता है , प्यार तो होना ही था जैसे फिल्मों में काम की है इन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है इनकी शादी अजय देवगन से 24 फरवरी 1999 को महाराष्ट्रीय रिती रिवाज से की गई थी उनके दो बच्चे हैं बेटी नायसा देवगन और बेटा युग देवगन