भारतीय सिनेमा का बिदेशो में मान बढ़ाने वाले राम चरण जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रह रहे है. और राम चरण लोगो के बीच क्यों चर्चा में बने हुए है. ये बात उनके चाहने वाले भली भांति जानते है. तो जानते है उनके बारे कुछ खास बाते.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की आज तक जिसे ज्यादातर लोग राम चरण के नाम से जानते है उनका असली नाम कोनिदेला रामचरण तेजा है लेकिन वो फैन्स के बीच राम चरण के नाम से ही जाने जाते है. जो उनका एक अलग ही अंदाज है. वो एक भारतीय अभिनेता है.

अब आप यह भी जान ले की राम चरण मुख्य रूप से तेलगु सिनेमा के अभिनेता है. जो उनका तेलगु सिनेमा में खूब लोकप्रियता है. बता दे की सुपरस्टार राम चरण का 27 मार्च 1985 को मद्रास में हुआ था. बताया जा रहा है की राम चरण का नाम भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में लिया जाता है.

आपको बता दे की रामचरण ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2007 में किए थे. जो की उनकी पहली फिल्म चिरुथा था बताया जा रहा है की रामचरण की पहली फिल्म ठीक ठाक चली थी. खास बात यह है की इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सारे शानदार फिल्मो में अभिनय किया है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की रामचरण का सबसे लोकप्रिय फिल्म आरआर रहा जिसमे उन्होंने बहुत ही शनदार एक्टिंग की थी.