देश में इस समय लोग महंगी महंगी गाड़ियां होने के कारण इसे खरीद नही पाते है. लेकिन देश में इस समय अभी भी कई ऐसे गाड़िया जो आम लोगो के बजट में आ जाएगा. यानी लोग इस गाड़ी को आसानी से खरीद पाएंगे. तो चलिए जानते है उस खास गाड़ी के बारे में.

Also read: In just 30 Days, This Company Sold 164,439 Cars, Spreading Its Charm Across the Nation

image 487

आपको बता दे की इन दिनों भारतीय बाजारों में बहुत से गाड़िया लॉन्च हो रहें है. बता दे की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने सभी को पसंद आने वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा को बाजारों में उतार दिया है. यानी की मारुती की ये कार लॉन्च हो गया है.

Also read: Reuters reporter posted pictures

image 488

सबसे खास बात यह है की इस खास कार की कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गई है. जो आम आदमी के बजट में आसानी से फिट बैठ सकता है. अब आप यह भी जान ले की मारुति की ये कार सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली व खास कार है.

Also read: Affordable and Durable Electric Cars with Good Road Presence and Long Range

image 489

Also read: First in the Country: Electric Bike Launched with Impressive 221KM Range and Incredible Speed, Featuring Unique Attributes

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...