Raj babbar: अलग एक्टिंग के लिए थे मशहूर, जाने फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर

राज बब्बर एक फिल्म अभिनेता के साथ साथ राजनेता भी है। राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश में हुआ था उनके पिता का नाम श्री कुशल कुमार बब्बर था इनकी माता का नाम शोभा बब्बर भाई किशन और विनोद बब्बर एक बहन थी जिनका नाम अनुज बब्बर था।

राज बब्बर की पढ़ाई आगरा के फौज ए आलम इंटर कॉलेज से की है। इसके बाद 1975 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नामांकन कराया इसके बाद इन्होंने अपना करियर बनाने के लिए मुंबई गए और फिल्म करियर पंजाबी फिल्म से शुरू की इनकी पहली हिंदी फिल्म शारदा 1981 में आई थी।

इन्होंने डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किये है । राज बब्बर ने दो शादी किए थी इनकी पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी जो एक फिल्म निर्माता थी और दूसरी शादी स्मिता पाटिल से की थी जो एक अभिनेत्री थी राज बब्बर के तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी राज बब्बर ने 1989 में राजनीति में कदम रखा.