दोस्तों अभी के समय में सभी आदमी चाहते उसके पास एक कार हो जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ बैठ के कही भी आ जा सके. लेकिन इस महंगाई भरे दौर में लोग कार खरीदने में उतना रुचि नहीं दिखाते है. आज हम आपके लिए सस्ती सस्ती कार को लेकर आए है.

अब आप यह भी जान ले की आज हम इस खबर में जिस गाड़ी की बात करने वाले है. वो पेट्रोल कार के मुकाबले काफी सस्ती रनिंग कॉस्ट के साथ चलती हैं. जो की बहुत ही अच्छा है. आपको बता दे की हम जिस गाड़ी की बात कर रहें है वो है मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी.

सबसे खास बात यह है की मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू जो की वेबसाइट पर एक 2019 मॉडल कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ बहुत ही खूबसूरत कार आती है. खास बात यह है की यह अब तक 77670 किलोमीटर चल चुकी है. जबकि इसकी कीमत 3.33 लाख रुपये की डिमांड की गई है. अहम बात यह है की यह सेल के लिए पुणे में उपलब्ध है.
