दोस्तों इस समय देश में हर तरफ ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर चर्चा हो रही है. जिसमे भारत का नाम जुरना सबसे खास बात है. बता दे की साल 2023 में 95 वें अकादमी अवॉर्ड लॉस एंजेलिस में हो रहे हैं. जहा पर पूरी सितारे पहुच चुके है. जिसका नजारा देखते ही बनता है.

सबसे खास बात यह है की इस साल इस इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर वहां पर अपना जलवा दिखा रही है. इससे पता चलता है की बॉलीवुड की लोकप्रियता अब पूरी दुनिया में है. बता दे की इसमें दो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया था.

आपको बता दे की भारत की ओर से इसमें तेलुगू फिल्म आरआरआर को नॉमिनेट किया गया था. जो की पहले से ही लग रहा था. सबसे अहम बात यह है की इसमे शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बाजी मार ली है. जो की सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.

अब आप यह भी जान ले की फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा हैं. आपके जानकारी के लिए बता दे की द एलिफेंट व्हिसपर्स की कहानी दो हाथियों की है. जिसमे दोनों हाथिओ की देखभाल से जुड़ी बमन और बेला पर आधारित है. बता दे की इस फिल्म को प्रकृति से जोड़ते हुए दिखाया गया है.
