चीन में हजारों फुट की ऊंचाई पर टॉयलेट जाने को लेकर फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट आपस में भिड़ गए।
दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस लड़ाई में एक का हाथ टूटा तो दूसरे का दांत। इस वाकया का वीडियो चीनी सोशल मीडिया वीवो पर काफी वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डोंघई एयरलाइंस ने आरोपी पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया।
एयरलाइंस ने मामले की उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 20 फरवरी को नान्चॉन्ग से शियान के लिए डोंघई एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या डीजेड6297 में लैंडिंग के करीब 50 मिनट पहले हुई।
विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि मारपीट से पहले दोनों ही कर्मचारियों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही।
इसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। एयरलाइन ने कार्रवाई तो की है, लेकिन पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट का नाम उजागर नहीं किया है।