मधुबाला ने हिंदी सिनेमा में अपना नाम कमाने के लिए पूरी जीवन लगा दिया. मधुबाला बहुत छोटी उम्र से फिल्म में काम करने लगी थी. इनका जन्म 14 फरवरी 1233 को दिल्ली में हुआ था. इनके माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले थे. जो बाद में दिल्ली आया फिर मुंबई गए. पिता अत्ताउल्लाह खान जो एक पाकिस्तान में तंबाकू की फैक्ट्री में नौकरी करते थे. माता आयेशा बेगम वे मुमताज जेहांन था. मधुबाला 11 बहन भाई थी.इनका परिवार बड़ा था.

मधुबाला बचपन से नटखट और चुलबुली स्वभाव की थी. इनकी पहली 1942 में बसंत फिल्म आई थी इसके बाद 1947 में नील कमल फिल्म आई इसके बाद इन्होंने बहुत सारे मूवी में काम किया. मधुबाला कभी स्कूल नहीं गई थी इन्होंने घर पर ही एक अंग्रेजी शिक्षक से पढ़ाई की थी.

आपको बता दे की मधुबाला की शादी किशोर कुमार से 16 अक्टूबर 1960 को हुई थी इनके कोई बच्चे नहीं थे. मात्र 36 साल की आयु में उनकी मृत्यु हो गई. अब आप यह भी जान ले की इनके दिल में छेद होने के कारण 23 फरवरी 1969 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.
