मधुबाला ने हिंदी सिनेमा में अपना नाम कमाने के लिए पूरी जीवन लगा दिया. मधुबाला बहुत छोटी उम्र से फिल्म में काम करने लगी थी. इनका जन्म 14 फरवरी 1233 को दिल्ली में हुआ था. इनके माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले थे. जो बाद में दिल्ली आया फिर मुंबई गए. पिता अत्ताउल्लाह खान जो एक पाकिस्तान में तंबाकू की फैक्ट्री में नौकरी करते थे. माता आयेशा बेगम वे मुमताज जेहांन था. मधुबाला 11 बहन भाई थी.इनका परिवार बड़ा था.

Also read: The Great Indian Family’ and ‘Sukhee’ Struggle Amid ‘Jawaan’ Storm on Sunday, Earn Modestly on the Third Day – Collections Revealed

image 291
Image Credit – Instagram

मधुबाला बचपन से नटखट और चुलबुली स्वभाव की थी. इनकी पहली 1942 में बसंत फिल्म आई थी इसके बाद 1947 में नील कमल फिल्म आई इसके बाद इन्होंने बहुत सारे मूवी में काम किया. मधुबाला कभी स्कूल नहीं गई थी इन्होंने घर पर ही एक अंग्रेजी शिक्षक से पढ़ाई की थी.

Also read: Swara Bhaskar shares adorable picture of her newborn daughter Rabiya, husband Fahad reacts with love

image 292
Image Credit – Instagram

आपको बता दे की मधुबाला की शादी किशोर कुमार से 16 अक्टूबर 1960 को हुई थी इनके कोई बच्चे नहीं थे. मात्र 36 साल की आयु में उनकी मृत्यु हो गई. अब आप यह भी जान ले की इनके दिल में छेद होने के कारण 23 फरवरी 1969 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.

Also read: Parineeti and Raghav’s net worth will stun you: while he drives a Swift Desire, his wife rides in an Audi

image 293
Image Credit – Instagram

Also read: Parineeti Chopra arrives at in-laws’ with sindoor and mangalsutra, spotted laughing joyfully alongside husband Raghav Chadha

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...