रेखा अपने समय की बहुत अच्छी अभिनेत्री है. यह चेन्नई की रहने वाली है. इनके जन्म के समय माता-पिता की शादी नहीं हुई थी इसीलिए इनके पिता रेखा को जन्म से स्वीकार नहीं किया था. इनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में हुआ था इसके पिता जेमिनी गणेशन था जो एक तमिल अभिनेता रह चुके हैं. माता पुष्पावल्ली जो एक तेलुगू अभिनेत्री रह चुकी है. रेखा का रियल नाम भानुरेखा गणेशन है.

रेखा को गाना गाने का बहुत शौक था इसीलिए संगीतकार आरडी बर्मन के गाने पर फिल्म खूबसूरत में दो गाने गाई है. रेखा को 5 छोटी बहन और एक छोटा भाई भी है. इन्होंने अपनी पढ़ाई पॉपुलर चर्च पार्क कन्वेंट स्कूल से किया है इसके बाद आगे की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और एक्टिंग की और आगे बढ़ गई.

इन्होंने अपनी पहली फिल्मी तेलुगु से कि उस समय रेखा की उम्र मात्र 12 साल की थी इन्होंने एक कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है इसके बाद इन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखी है इसके बाद बहुत सारा हिंदी फिल्में कि इन्होंने 180 से अधिक ज्यादा मूवी में काम किया है रेखा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल यह सभी भाषा अच्छी से बोल लेती है.

रेखा ने 1990 में दिल्ली के जाने-माने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जो एक कारोबारी थे. इनकी शादी के कुछ दिन बाद ही इसके पति ने आत्महत्या कर लिया था. रेखा के दो बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड और बेस्ट स्पोटिंग अवार्ड मिला है. तीन फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला है रेखा पहली फिल्म अभिनेत्री है जो जिम जाना शुरू किया और वह योग भी अच्छी कर लेती हैं.
