Aera ने लाया अनोखा इलेक्ट्रिक बाइक, जाने कीमत और फीचर्स

देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक की लोग बहुत ही ज्यादा डिमांड कर रहें है. जिसका कारण सभी जानते है. इलेक्ट्रिक बाइक का एक फायदा यह भी होता है की अगर आप एक बार इलेक्ट्रिक बाइक खरीद लेते है तो इसे चलाने में कोई पैसा खर्चा नही होता है. सिर्फ बैटरी चार्ज करना होता है.

अब आप यह भी जान ले की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ऐरा ने अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतारा है यानी की लॉन्च किया है. जिसको लोग इस समय काफी पसंद कर रहें है. अब इससे ये पता चलता है की इस इलेक्ट्रिक बाइक की मार्केट में कितनी डिमांड थी.

आपको बता दे की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.4 से 1.5 लाख रुपये के बीच रखी है. अगर भी यह बाइक लेना चाहते है तो इतना पैसा दे कर घर ले जा सकते है. सबसे खास बात यह है की अगर इसकी वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें AERA 4000, AERA 5000, AERA 5000+, 6000+ जैसे वेरिएंट में आती है.