कपिल देव एक महान खिलाड़ी थे. कपिल देव ने भारत में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत कर लाए थे. कपिल देव के पिता राम लाल निखंज लकड़ी का बिजनेस करते थे. माता राजकुमारी एक गृहिणी थी. कपिल देव कुल 7 भाई-बहन थे कपिल देव छठे स्थान पर थे.

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था उनका पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज था. कपिल देव ने अपनी पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से की थी और आगे की पढ़ाई के लिए सेंट एडवर्ड कॉलेज में दाखिला लिया. 1980 में कपिल देव ने रोमा भाटिया से लव मैरिज शादी की थी 16 साल बाद रोमा भाटिया ने एक बच्चा एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम अमिय देव है.

उन्होंने 1975 में अपना क्रिकेट करियर प्रारंभ किया था कपिल ने पहली बार हरियाणा के लिए पंजाब के विरुद्ध मैच खेला था कपिल देव ने 6 विकेट के लेकर हरियाणा को शानदार जीत दिलाकर पंजाब 63 रन पर ही ढेर कर दिया था. इसी तरह आगे बढ़ते गए साल 1999 से 2000 के बीच 10 महीने तक भारत के कुछ की भूमिका निभाई थी.

1976 और 1977 जम्मू कश्मीर के विरुद्ध खेले गए एक मैच में 8 विकेट तथा 36 रन बनाए उसी वर्ष बंगाल विरुद्ध के विरुद्ध 7 विकेट तथा 20 रन बनाए इसके बाद 1978 में टेस्ट मैच खेलना शुरू कर दिए थे कपिल देव ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

कपिल देव कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए
