कंगना रनौत बहुत ही जिद्दी स्वभाव की है. उनके मन में जो भी जाता है वही करती है. इनका जन्म राजपूत परिवार में हुआ है. इनका पालन-पोषण जॉइंट फैमिली में हुआ. इनका परिवार बहुत बड़ा है. कंगना रनौत के परदादा विधायक रह चुके हैं. और दादा आईएएस ऑफिसर के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं. कंगना रनौत का परिवार काफी पढ़ा लिखा है.

कंगना रनौत के पिता अमरदीप राणावत जो एक व्यापारी है. और माता आशा राणावत जो एक शिक्षिका है. भाई अक्षत रावत है कंगना का जन्म 10 मार्च 1987 को एक राजपूत परिवार में हुआ था. जो मंडी, हिमाचल प्रदेश में है इनकी एक बहन है. जो एक मैनेजर के रूप में काम करती है.

इनकी पढ़ाई चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी हुई है कंगना पढ़ने में बहुत अच्छी थी हमेशा अच्छे नंबर लाती थी इनके माता-पिता का मन था कि कंगना डॉक्टर बनेगी 12वीं पास करने के बाद केमिस्ट्री विषय में फेल हो गई इसके बाद कंगना ने मेडिकल का एग्जाम नहीं दी कंगना 12वीं तक पढ़ाई की.

कंगना ने इसके बाद एक्टिंग और मॉडलिंग करने की सोची और माता पिता के खिलाफ जाकर अपने सपने को पूरा करने दिल्ली आ गई यहां आकर मॉडलिंग एजेंसी ज्वाइन किया और कुछ दिन बाद एक्टिंग करना शुरू कर दी उनके फैसला में माता-पिता ने आर्थिक रूप से मदद करने से मना कर दिया इसके बाद बहुत संघर्ष के बाद 2006 में पहला फिल्म गैंगस्टर में काम किया था .

कंगना रनौत का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए.

कंगना रनौत का कौन सा गाना आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए.

कंगना रनौत कहा की रहने वाली है कमेंट में जरुर बताए

कंगना रनौत की पहली फिल्म कौन सा है कमेंट में जरुर बताए
