भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) आज किसी परिचय के मोहताज नही है. उनका नाम दुनिया के बेहतरीन लोक गायकों में आता है. मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का नाम हिंदी भाषा के उन लोक गायिका में आता है जो जो अपने आवाज से सभी के दिलो पर राज करते है.

आपको बता दे की लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) ज्यादातर हिन्दी भाषा की बोलियों जैसे अवधी, बुंदेली भाषा और भोजपुरी में अपने कला की प्रस्तुती करती है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का छठ गीत भी लोगो को खूब पसंद आता है.

अब आप यह भी जान ले की मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का यहा तक पहुंचने में एक बहुत ही बड़ा कारण है. बताया जा रहा है की मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) बनारस की मशहूर पौराणिक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी की एक गंडा बांध शिष्य हैं. यही से उन्हें संगीत के क्षेत्र में आगे आने का मार्ग मिला.

आपके जानकारी के लिए बता दे की लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) की शादी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी से हुई. बताते चले की मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का जन्म 11 फ़रवरी 1967 को उत्तर प्रदेश में हुआ है. वह ज्यादातर छठ के गीत के लिए जानी जाती है.

मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) की कौन सी लोक गीत आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) कहा की रहने वाली है कमेंट में जरुर बताए

मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) के पति का क्या नाम है कमेंट में जरुर बताए

मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का कौन सा छठ गीत आपको पसंद है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
