ede3rr 1

जूही चावला हिंदी सिनेमा के साथ अन्य कई भाषा में फिल्म में काम कर चुकी है. जैसे बंगाली, पंजाबी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, जूही चावला 1984 में मिस इंडिया विजेता रही है. 13 नवंबर 1967 के पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था इनके पिता डॉ एस चावला एक IAS अधिकारी थे.

image 1066
Image credit : Instagram

माता मोना चावला गुजराती परिवार से थी पिता पंजाबी परिवार से थे. जूही चावला का भाई बोबी चावला जो रेड सी लोकेश सी ओ भी थे लेकिन द्वारा 14 में बीवी की मृत्यु हो गई. बहन सोनिया चावला जो फिल्म अभिनेत्री है. जूही की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के स्कूल फोर्ट कॉन्वेंट से हुई आगे की पढ़ाई सिडनहैम कॉलेज से किया. जूही चावला को बचपन से सिंगिंग, डांसिंग,और एक्टिंग में रुचि थी जूही चावला डांस बहुत अच्छा करती थी.

image 1067
Image credit : Instagram

जूही चावला की पहली मूवी 1986 में सल्तनत आई उसके बाद 1988 में कयामत से कयामत आई इसी मूवी ने जूही चावला के सफलता की ओर ले गई. 1980 से 1990 के दशक में जूही चावला सबसे महंगी अभिनेत्री माना जाता है. जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसीलिए इन दोनों ने कई सारी फिल्म एक साथ की.

image 1068
Image credit : Instagram

जूही चावला 1995 में जय मेहता से शादी कर ली लेकिन इनकी शादी 6 साल तक सीक्रेट रही. जय मेहता बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं जूही चावला 2001 मैं मां बनी इनको बेटा का नाम अर्जुन मेहता और बेटी जाह्नवी मेहता बेटी का जन्म 2001 और बेटा का जन्म 2003 में हुआ था. जूही चावला 2 फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त किए हैं.

image 1069
Image credit : Instagram

जूही चावला की कौन सी फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

image 1070
Image credit : Instagram

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.