OMG: प्लास्टिक के थैले में मछली बना रही महिला, Video देख आप नहीं करेंगे आंखों पर यकीन

Fish Cooking In Plastic Bag: दोस्तों सोशल मीडिया के इस दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. जिसको देख कर कभी कभी आम इंसान भी अपनी आँखों पर विश्वास नही कर पाता है. तो दोस्तों आज के इस खबर में आपके लिए एक ऐसा विडियो (Video) लेकर आए जिसे अगर आप भी यकीन नही करेंगे.

आपको बता दे की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला मछली बना रही है. सबसे खास बात यह है की यह महिला मछली को कोई किसी पैन या बर्तन में नही बना रही है. बल्कि उसे एक प्लास्टिक की थैली में बना रही है.

कई लोगो लगेगा के ये बात झूठ है. लेकिन ये बात सच है जी. हां दोस्तों आप इस वीडियो (Video) में देख सकते है की एक महिला एक प्लास्टिक की थैली को दोनों साइड से लकड़ी पर टांग कर उस पर मछली बना रही है. इसे देखने के बाद लोगो को इस्पे यकीन ही नही हो रहा है.