भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक शिवाजी साटम (Shivaji Satam) जिसे ज्यादातर लोग एसीपी प्रद्युमन के नाम से जानते है. जो लोगो के बीच बहुत ही ज्यादा फेमस है. बताया जा रहा है की एसीपी प्रद्युमन का अंदाज ही कुछ ऐसा है की लोग इनका एक भी शो मिस नही करना चाहते.

अब आप यह भी जान ले की लोगो के बीच एसीपी प्रद्युमन के नाम से प्रसिद्ध शिवाजी साटम (Shivaji Satam) जिन्होंने अपने टेलीविजन शो करियर की शुरुआत साल 1980 में की थी. जिसका नाम रिश्ते-नाते था. जो उस समय काफी लोकप्रिय था. इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किए.

आपको बता दे की एसीपी प्रद्युमन के नाम से प्रसिद्ध शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने दूसरी बार मराठी धारावाहिक शून्य शून्य में भी काम किया. बताया जा रहा है की ये भी उस समय खूब चला था. सबसे खास बात यह है की टेलीविजन शो में काम करने के बाद वो फिल्मों में भी काम करने लगे.

जैसा की आप सब जानते ही है की शिवाजी साटम (Shivaji Satam) को सबसे ज्यादा लोकप्रियता सीआईडी टेलीविजन शो में मिली. जिसके बाद इन्हें बहुत सारे काम के ऑफर आने लगे. सबसे खास बात यह है की एसीपी प्रद्युमन के नाम से प्रसिद्ध शिवाजी साटम (Shivaji Satam) सीआईडी टेलीविजन शो में 1997 से काम कर रहे हैं.

शिवाजी साटम का कौन सा टेलीविजन शो आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

शिवाजी साटम कहा के रहने वाले है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

शिवाजी साटम का सीआईडी में क्या नाम था कमेंट में अपनी राय जरुर दे

शिवाजी साटम ने पहली बार कौन से फिल्म में काम किया था कमेंट में जरुर बताए
