माधुरी दीक्षित का पूरा नाम माधुरी शंकर दीक्षित है. माधुरी दीक्षित के पिता का नाम शंकर दीक्षित है. व माँ का नाम स्नेह लता दीक्षित है. उसके भाई का नाम अजीत दीक्षित है. उसके बहन का नाम स्पा भारती दीक्षित है. उनका जन्म 15 मई 1967 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.

शिक्षा की बात करे तो माधुरी दीक्षित की पढाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से की उसके बाद उसके बाद में मुंबई उनिवार्सिती सी स्नातक पूरी की बताया जा रहा है की वो पढाई और नृत्य में रूचि रखती थी. वो डॉक्टर भी बनना चाहती थी. नृत्य के लिए उन्हें स्कॉलर भी मिला है.

वही अगर हम माधुरी दीक्षित की फ़िल्मी करियर की बात करे तो वो अपनी पहली फिल्म 1984 में की थी. उनकी पहली फिल्म अबोध थी. जो नही चली माधुरी दीक्षित की लगातार सात फिल्म फ्लॉप हुई.जिसके बाद माधुरी दीक्षित टूट गई थी. उनका एक फिल्म आया तेजाब जिसमे अनिल कपूर के साथ काम की थी.

वो फिल्म हिट हुआ था. उसके बाद बेक टू बेक हिट फिल्मे की. आपको बता दे की माधुरी दीक्षित एक फिल्म में काम करने के लिए चार से पांच करोड़ फ़ीस लेती थी. 80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्षित ने खुद को हिंदी सिनेमा प्रमुख अभिनेत्री थी. माधुरी दीक्षित ने सात पुरस्कार जीते है.

माधुरी दीक्षित टीवी करियर में भी काम कर चुकी है. जैसे कौन बनेगा करोड़पति झलक दिखलाजा. सीजन 4.5.6.7 में नजर आ चुकी है. डांस दीवाने में भी वो काम कर चुकी है. माधुरी दीक्षित साल 1999 में शादी की उनके पति का नाम श्रीराम माधव नेने है. उनके दो बच्चे भी है. रियान और अरिन दीक्षित नेने.

माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री है. जिसे 13 बार फिल्मफेयर पुरस्कार का नामांकन मिला. जिसमे चार वो जीत चुकी है. माधुरी दीक्षित को डायरेक्टर एक्ट्रेस भी कहा जाता है.

माधुरी दीक्षित की कौन सी फिल्म आपको पसंद है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
