भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक सूर्या यानी की सरावनन शिवकुमार आज किसी परिचय के मोहताज नही है. अभी के समय के ज्यादातर युवा उन्हें अपना आदर्श मानते है. बताया तो यह भी जा रहा है की सरावनन शिवकुमार हमेशा बहुत ही साधारण जिंदगी जीते है.

अब आप यह भी जान ले की सुपरस्टार सरावनन शिवकुमार ज्यादातर लाइमलाइट में नही रहा करते है जो उनका एक अलग ही अंदाज है. जिसकी वजह से सरावनन शिवकुमार पुरे देश में मशहूर है. बता दे की सरावनन शिवकुमार फिल्मो में काम करने के साथ साथ टीवी प्रस्तोता भी है.

आपको बता दे की सुपरस्टार सरावनन शिवकुमार वर्तमान में तमिल फिल्म उद्योग में काम कर रहे हैं. जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है. बताया जा रहा है की सुपरस्टार सरावनन शिवकुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 से शुरू की थी.

आपके जानकारी के ;लिए बता दे की सरावनन शिवकुमार जब फ़िल्मी दुनिया में नए थे तो कम ही फिल्मो में काम करते थे. जिसके बाद सरावनन शिवकुमार ने धीरे धीरे बड़े फिल्मो में एंट्री की जिसके बाद सरावनन शिवकुमार ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.




