दिन भर सभी को अपनी एक्टिंग से हसाने वाले ब्रह्मानन्दं आज कही भी जाए उनको अपना नाम बताने की जरूरत नही है क्योंकि उनका काम ही कुछ ऐसा है की लोग उन्हें अपने आदर्श मानते है. ब्रह्मानन्दं ने अभी तक जितने भी फिल्मो में काम किया है. वो सभी हिट हुई है.

अभी के समय में जितने भी कॉमेडी को देखने वाले है वो सभी ब्रह्मानन्दं को बहुत ही अच्छी तरह से जानते है. बता दे की ब्रह्मानन्दं के अंदर एक बहुत ही खास खूबी है जो किसी के पास नही है. ब्रह्मानन्दम अपनी एक्टिंग से हर किसी को हसाने का दम रखते है.

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए की कॉमेडी के सुपरस्टार ब्रह्मानन्दम ज्यादातर फिल्में तेलुगू में ही आती है. लेकिन उनकी हिंदी फिल्मो में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी जायदा है. जिसके कारण उनकी लोकप्रियता हिंदी फिल्मो में भी बढ़ रही है. जो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.

आपको बता दे की कॉमेडी के सुपरस्टार ब्रह्मानन्दम को उनके हुनर को देखते हुए उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है. आपके जानकारी के लिए बता दे की भारत सरकार ब्रह्मानन्दम को साल 2009 में पद्म श्री से सम्मानित भी कर चुकी है. बता दे की इनका नाम महान कलाकारों में लिया जाता है.
