Dinesh Lal Yadav Biography Hindi: फिल्म जगत के बहुत ही बेहतरीन कलाकारों में से एक दिनेश लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नही है. दिनेश लाल यादव का अंदाज ही कुछ ऐसा की उन्हें कही जाने पर अपना नाम नही बताना पड़ता है. इससे आप समझ सकते है की दिनेश लाल यादव कितना लोकप्रिय है.

जैसा की आप सब जानते ही है की दिनेश लाल यादव को ज्यादातर लोग निरहुआ के नाम से भी जानते है जो उनका ये फ़िल्मी नाम है. आपको बता दे की दिनेश लाल यादव सिर्फ अभिनेता ही नही बल्कि एक भोजपुरी फिल्म गायक के साथ साथ टेलीविजन प्रस्तोता भी हैं.

बताया जा रहा है की दिनेश लाल यादव फेमस टेलीविजन शो बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. जो दर्शाता है की दिनेश लाल यादव लोगो के बीच कितना लोकप्रिय है. बता दे की भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव मुख्य रूप से गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा से ताल्लुक रखते हैं.

आपको बता दे की दिनेश लाल यादव एक सफल राजनेता भी है. जो की दिनेश लाल यादव ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से उपचुनाव में जीत हासिल करके वहां से सांसद बने. इसके अलावा दिनेश लाल यादव को एक खास पुरस्कार भी मिला है जो है. उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान यश भारती पुरस्कार.

दिनेश लाल यादव का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

दिनेश लाल यादव कहा के रहने वाले है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

दिनेश लाल यादव कौन से पार्टी के नेता है कमेंट में जरुर बताए

दिनेश लाल यादव को लोग कौन से नाम से ज्यादा पुकारते है कमेंट में जरुर बताए

दिनेश लाल यादव ने साल 2006 में Humka Aisa Waisa Na Samjha(2006), से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत किया था. इसी फिल्म से तुरंत बात आई Chalat Mushafir Moh Liyo Re ने निरहुआ को रातों रात स्टार बना दिया था.