फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग से सभी को हसाने वाले कलाकारों में से एक कादर ख़ान आज किसी परिचय के मोहताज नही है. बताया जा रहा है की कादर ख़ान ने अभी तक जितने भी फिल्म किए है वो सभी लोगो को खूब पसंद आई है. जो अभी भी लोग देख रहें है.

अब आप यह भी जान ले की भारतीय सिनेमा के खास कर हिंदी फिल्मो में काम करने के साथ साथ कादर ख़ान एक सफल फ़िल्म निर्देशक भी थे. एक रिपोर्ट के अनुसार कादर ख़ान ने अपने फ़िल्मी करियर में 300 से अधिक फ़िल्मो में काम कर एक्टिंग का परचम लहरा चुके है.

आपको बता दे की कादर ख़ान ने पहली बार फ़िल्मी दुनिया में दाग फिल्म के जरिए कदम रखा था. जो साल 1973 में आई थी. यही से कादर ख़ान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. सबसे अहम बात यह है की इस फिल्म में कादर ख़ान ने वकील का किरदार निभाए थे.

बताते चले की कादर ख़ान फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले एक शिक्षक भी रह चुके है. इससे पता चलता है की उनके अदंर स्किल की कोई कमी नही थी. बताया जा रहा है की कादर खान को फ़िल्मी दुनिया में आने का मौका तब मिला जब उन्होंने कॉलेज में किसी भूमिका को निभाया तो वहां उपस्थित लोगो ने उनकी काफ़ी प्रशंसा की थी.

कादर ख़ान का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

मुझसे शादी करोगी फिल्म में कादर ख़ान का क्या नाम था कमेंट में अपनी राय जरुर दे

कादर ख़ान कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए

कादर ख़ान और गोविंदा की कोई एक फिल्म का नाम कमेंट में जरुर बताए जो आपने कभी देखा हो
